धौलपुर. इस कार्यक्रम के शुरुआत में शहर के प्रमुख बाजारों में जनसंख्या की रोकथाम के लिए रैली निकाली गई. रैली को न्यायाधीश शक्ति सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी, एएनएम, उड़ान सखी आदि ने हाथों में जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम को लेकर शहरवासियों को सन्देश दिया.
रैली के बाद कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल गोयल ने देश में हो रही जनसंख्या वृद्धि पर गहरी चिंन्ता जाहिर की. कार्यक्रम में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, उड़ान सखी, एएनएम आदि को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं को घर-घर जाकर प्रेरित करे.
धौलपुर जिला मुख्यालय स्थित विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम के बारे में विशेष उपायों और साधनों से अवगत कराये. कार्यकम में मौजूद स्कूली छात्राओं ने जनसंख्या की रोकथाम के लिए नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरुक किया. न्यायाधीश शक्ति सिंह ने कहा कि देश के निर्माण में जनसंख्या बाधक हो रही है. इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे.
देश में जनसंख्या विकराल रूप ले रही है. इसके लिए समाज के हर वर्ग को सजग रहकर सकारात्मक भूमिका निभानी होगी. छोटा परिवार हमेशा खुशियों से जगमगाता रहता है. परिवार का लालन पालन और परिवरिश सिमिति बच्चों में ही बेहतर तरीके से हो सकती है. संतान के जीवन का बेहतर जीवन निर्माण सिमित परिवार में ही हो सकता है.