राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान दल रवाना, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त - धौलपुर पंचायत चुनाव

धौलपुर में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान दल रवाना हो गए. जिले की चार पंचायत समितियों में शुक्रवार को सरपंच पद और वार्ड पंच पद के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

धौलपुर पंचायत चुनाव, Polling party left, धौलपुर में मतदान दल, Dhaulpur news
पंचायत चुनाव के लिए मतदान रवाना

By

Published : Jan 16, 2020, 3:20 PM IST

धौलपुर.जिले में पंचायत आम चुनाव 2020 को संपन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश में मतदान दल रवाना हो गए. पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रशिक्षण देकर रवाना किया है.

पंचायत चुनाव के लिए मतदान रवाना

जिले की बसेड़ी राजाखेड़ा सरमथुरा और धौलपुर पंचायत समिति के सरपंच पद एवं वार्ड पंच पद के चुनाव 17 जनवरी 2020 सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक संपन्न कराए जाएंगे. मतदान संपन्न होने के बाद सरपंच एवं वार्ड पंच प्रत्याशियों के परिणाम घोषित किए जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक जिले की चार पंचायत समितियों में सरपंच पद और वार्ड पंच पद के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. इन चार पंचायत समितियों में 4 लाख 25 हजार 9 सौ 88 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद करेंगे. 4 पंचायत समितियों के 117 ग्राम पंचायतों के सरपंच का चुनाव संपन्न कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. गांवां री सरकार: ऐसे मुखिया को मौका देंगे, जो हमारे बीच बैठकर हमारी समस्या सुने

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा सर मथुरा पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में 74 हजार 4 सौ 42 मतदाता मतदान करेंगे. धौलपुर पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 32 हजार 5 सौ 68 मतदाता वोट डालेंगे. राजाखेड़ा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों के लिए 1 लाख 18 हजार 9 सौ 36 मतदाता मतदान करेंगे. बसेड़ी पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों के लिए 1 लाख 52 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. उधर, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया पंचायती राज चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें. भरतपुर : पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, पुलिस भी मुस्तैद

सभी पंचायत समिति के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया है. जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. उसके अलावा आपातकालीन परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए पुलिस लाइन पर स्पेशल टीम मौजूद रहेगी, जो चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details