धौलपुर.बाड़ी और सैपऊ पंचायत समिति में 23 अक्टूबर को जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव होना है. इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान पार्टियों को रवाना कर दिया. दूसरे चरण का मतदान दोनों पंचायत समितियों में 8 जिला परिषद वार्ड और 47 पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव होगा.
सैंपऊ और बाड़ी में होंगे चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया है. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.