राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021 : धौलपुर में दूसरे चरण का मतदान जारी, सुबह 10 बजे तक 8 फीसदी से ज्यादा मतदान

राजस्थान के धौलपुर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शनिवार सुबह 8.00 बजे से शुरू हो गया है. प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है. सुबह 10 बजे तक बाड़ी पंचायत समिति 8.07 प्रतिशत एवं सैपऊ पंचायत समिति 11.57 प्रतिशत हुआ मतदान.

सैपऊ पंचायत समिति चुनाव, धौलपुर पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव 2021

By

Published : Oct 23, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 11:19 AM IST

धौलपुर. जिले की बाड़ी और सैंपऊ पंचायत समिति में जिला परिषद वार्ड एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनाव की शुरुआत सुबह 8:00 बजे से हो गई है. जबकि सुबह 10 बजे तक बाड़ी पंचायत समिति 8.07 प्रतिशत एवं सैपऊ पंचायत समिति 11.57 प्रतिशत मतदान हुआ. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है. संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

27 वार्ड में से 26 वार्ड पर हो रहा है चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे चरण का पंचायत चुनाव बाड़ी और सैंपऊ पंचायत समिति में सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गया है. सैंपऊ पंचायत समिति के जिला परिषद के चार एवं पंचायत समिति के 27 वार्ड में से 26 वार्ड पर चुनाव हो रहा है. जबकि एक वार्ड पर निर्विरोध निर्वाचिन हो चुका है. बाड़ी पंचायत समिति में चार जिला परिषद एवं 25 में से 21 पंचायत समिति के वार्ड पर चुनाव होना है.

धौलपुर में दूसरे चरण का मतदान शुरू

यह भी पढ़ें -धौलपुर पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान शुरू

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बता दें कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने कड़े इंतजाम किए हैं. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5:00 बजे तक चलेगा.

Last Updated : Oct 23, 2021, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details