राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बसेड़ी और नादनपुर में पुलिस कर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हडकंप - बसेड़ी, नादनपुर पुलिस स्टेशन

धौलपुर के बसेड़ी अंतर्गत नादनपुर एसएचओ, एएसआई सहित दोनों थानों के 5 कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उच्च अधिकारियों ने दोनों पुलिस थानों के अधिकारियों और जवानों को कोरोना सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए हैं.

Basedi and Nadanpur in dholpur
बसेड़ी और नादनपुर में पुलिस कर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 25, 2021, 8:11 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). जिले में रविवार को बसेडी उपखंड के नादनपुर एसएचओ, बसेडी में एएसआई, सहित दोनों पुलिस थानों के 5 कांस्टेबल और लांगरियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों थानों के पुलिस कर्मियों में हडकंप मच गया है. जिसके बाद आनन-फानन में चिकित्सकों की सलाह पर नादनपुर एसएचओ, बसेड़ी एएसआई सहित संक्रमित कांस्टेबलों और लांगरियों को होम आइसोलेट किया गया है.

इसी प्रकार बसेड़ी निगरानी दल में तैनात गिरदावर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार नादनपुर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल पहले ही पॉजिटिव आ चुका है. जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

पढ़ें:बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने किया अस्पताल का दौरा...अव्यवस्थाओं से आहत विधायक ने लगाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार

सबसे गंभीर बात यह है कि गांव-गांव, ढाणी ढाणी में संक्रमण फैलने के बावजूद लोग बाजारों में भीड़ लगा रहे हैं. जबकि पुलिस, प्रशासन के अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को संक्रमण से बचाने में लगे हैं.

धौलपुर के बसेड़ी में दिखा वीकेंड कर्फ्यू का असर....

बसेड़ी के सरमथुरा उपखंड में पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों की सक्रियता के कारण रविवार को वीकेंड कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा. जहां दिनभर बाजारों में संन्नाटा पसरा रहा. वहीं लोगों को फालतू घूमते मिलने पर पुलिस ने फटकार लगाई. इसके साथ ही पुलिस ने 30 लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला. रविवार को वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए डीएसपी सीताराम बैरवा सुबह से ही एक्टिव हो गए. जहां बाडी बस स्टैंड, करौली तिराहा, अस्पताल रोड, मैन बाजार में लोगों को फालतू घूमते देख फटकार लगाई. साथ ही एमवी एक्ट में चार बाइक जब्त कर कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details