राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होली पर्वः धौलपुर पुलिस लाइन में जमकर थिरके पुलिसकर्मी, डीजे की धुन पर एसपी-कलेक्टर ने भी लगाए ठुमके - dholpur news

धौलपुर में बुधवार को पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में एक-दूसरे दिन के साथ जमकर होली खेली. इस दौरान जिले के सभी अधिकारी और पुलिस कर्मी पुलिस लाइन पर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और जिला कलेक्टर को गुलाल लगाकर रंगो के इस पर्व की हार्दिक बधाईयां दी.

धौलपुर की खबर, Superintendent of Police Mridul Kachhwa
पुलिस लाइन पर पुलिसकर्मियों ने मनाई होली

By

Published : Mar 11, 2020, 7:40 PM IST

धौलपुर. जिले में होली के त्यौहार पर आमजन को सुरक्षा मुहैया करा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में दो दिन तक व्यस्त रहे धौलपुर पुलिस के जवानों ने बुधवार को पुलिस लाइन में एक-दूसरे दिन के साथ जमकर होली खेली. जिले के पुलिस के सभी अधिकारी और पुलिस कर्मी पुलिस लाइन पर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और जिला कलेक्टर को गुलाल लगाकर रंगो के इस पर्व की हार्दिक बधाईयां दी.

पुलिस लाइन पर पुलिसकर्मियों ने मनाई होली

पुलिसकर्मियों के होली कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन पर हुई. यहां जिले के सभी थाना प्रभारी सहित सीओ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. पुलिसकर्मियों ने कलेक्टर और एसपी को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान एसपी मृदुल कच्छावा और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर होली खेली और उनके साथ डीजे की धुन पर जम कर ठुमके लगाए.

पढ़ें-भाई दूज पर बहनों ने सलाखों में कैद भाइयों को किया तिलक, जल्द रिहा होने की दुआ भी मांगी

एसपी कच्छावा और जिला कलेक्टर जायसवाल ने सभी पुलिस कर्मियों को अबीर लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनका मनोबल बढ़ाया. इस मौके पर पुलिस के अन्य अधिकारियों सहित सभी जवान डीजे पर थिरकते हुए नजर आए. धौलपुर के साथ ही बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेड़ा, सैपऊ सहित विभिन्न थानो में भी पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details