धौलपुर. जिले में होली के त्यौहार पर आमजन को सुरक्षा मुहैया करा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में दो दिन तक व्यस्त रहे धौलपुर पुलिस के जवानों ने बुधवार को पुलिस लाइन में एक-दूसरे दिन के साथ जमकर होली खेली. जिले के पुलिस के सभी अधिकारी और पुलिस कर्मी पुलिस लाइन पर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और जिला कलेक्टर को गुलाल लगाकर रंगो के इस पर्व की हार्दिक बधाईयां दी.
पुलिसकर्मियों के होली कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन पर हुई. यहां जिले के सभी थाना प्रभारी सहित सीओ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. पुलिसकर्मियों ने कलेक्टर और एसपी को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान एसपी मृदुल कच्छावा और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर होली खेली और उनके साथ डीजे की धुन पर जम कर ठुमके लगाए.