धौलपुर. पुलिस लाइन के प्रांगण में मंगलवार को एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस के जवानों के साथ होली का त्यौहार मनाया गया. जिले के सभी पुलिस थानों के थाना प्रभारियों के साथ पुलिस के आला अफसरों ने रंगों के त्यौहार को डीजे की धुनों पर जमकर ठुमके लगाए और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए एसपी ने भी डीजे की धुनों पर ठुमके लगाए. करीब दो घंटे तक चले होली के कार्यक्रम में पुलिस के जवानों ने रंग और गुलाल लगाकर होली के त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाया.
पुलिस लाइन के प्रांगण में मंगलवार को पुलिस के जवानों और अधिकरियों ने होली के त्यौहार को डीजे की धुनों पर नाच गान कर जमकर सेलिब्रेट किया. एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में हुए होली समारोह में जिले के समस्त पुलिस के थाना अधिकारीयों समेत अफसरों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली के त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाया. एसपी ने पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए डीजे की धुनों पर डांस किया. अबीर गुलाल से पुलिस लाइन का प्रांगण होली के रंग में रंग गया. पुलिस के जवानों ने एसपी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.