धौलपुर. पुलिस लाइन आवास पर बीती रात एक पुलिसकर्मी ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी (Policeman Commits Suicide In Dholpur) का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को एडिशनल एसपी ऑफिस में टाइपिस्ट के पद पर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी (35) विष्णु कुमार (निवासी रूपबास) ने संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस लाइन के आवास पर फांसी (Suicide In Dholpur) लगा ली. सुबह घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पढ़ें : Suicide case in Dungarpur : लव मैरिज के 4 साल बाद फंदा लगाकर लटकी मिली विवाहिता, पिता ने जताई हत्या की आशंका
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया. पुलिस मामले की जानकारी प्राप्त कर रही है. उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिसकर्मी ने आत्महत्या क्यों कि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
पुरानी छावनी में युवक ने लगाई फांसी :सदर थाना क्षेत्र के गांव पुरानी छावनी में बीती रात एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थिति में झूलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.
प्रकरण में मृतक के पिता अजीत ने बताया कि 2 दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोग उसके पुत्र रोहित को बुला कर ले गए थे. पुत्र के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई थी. बीती रात राहुल का शव गांव के बाहर खेतों में पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिला था. पिता के मुताबिक गांव कई लोगों ने पुत्र की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देकर लटका दिया है.