राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः निर्भिक होकर करें मतदान, घर-घर जाकर जागरूक कर रही पुलिस विश्वास टीम - धौलपुर न्यूज

धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में जिले में मतदान शांतिपूर्वक कराने के लिए पुलिस विश्वास टीम का गठन किया गया है. जहां टीम ने बुधवार को टीम ने दो दर्जन से अधिक गावों में भृमण कर लोगों को गांव की सरकार चुनने के लिए प्रेरित किया है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
धौलपुर पुलिस की विश्वास टीम मतदाताओं को गांव-गांव जाकर कर रही निर्भीक

By

Published : Jan 8, 2020, 5:46 PM IST

धौलपुर.जिले की पुलिस विश्वास टीम ने बुधवार को गावों में फ्लेग मार्च कर मतदातों को पंचायती चुनाव में निष्पक्ष निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान के लिए प्रेरित किया. विश्वास टीम ने दो दर्जन से अधिक गावों में भ्रमण कर लोगों को गांव की सरकार चुनने के लिए प्रेरित किया है.

पुलिस विश्वास टीम के प्रभारी सुमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस विश्वास टीम का गठन किया है. पुलिस की विश्वास टीम प्रत्येक ग्राम पंचायत और में गावों में भ्रमण कर रही है.

धौलपुर पुलिस की विश्वास टीम मतदाताओं को गांव-गांव जाकर कर रही निर्भीक

पुलिस टीम द्वारा खासकर अतिसंवेदन शील एवं संवेदन शील मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है. ऐसे में मतदाता जिनको दबाया जाता है, वोट डालने से जिनको रोका जाता है. उनके लिए टीम काम कर रही है. टीम द्वारा आपातकालीन स्थिति के लिए पुलिस का नंबर भी दिया जा रहा है, जिससे मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके.

पढ़ेंः पूर्व CM से बंगला खाली कराने का मामला: SC कोर्ट में एसएलपी खारिज होने के बाद बीच का रास्ता खोजने में जुटे अधिकारी

साथ ही गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं को अधिक से मतदान करने की अपील भी की जा रही है. पुलिस टीम ने आज मनिया थाना इलाके के हनोता, जलालपुर, जस्सीपुरा, ढोड़ि का पूरा, कोटपुरा मिर्जापुर, पटी, खुसेड़ा, खेरली इसके साथ दिहोली थाना इलाके के मढ़ाबुजुर्ग, मुरैना पहाड़ी श्यामू का घेर, हथवारी, मछरिया, जैतपुर वहीं राजाखेड़ा थाना इलाके के नादौली, आम का पुरा, नागर एवं राजाखेड़ा शहर में फ्लेग मार्च किया.

टीम प्रभारी ने बताया कि पंचायती चुनाव को पुलिस विश्वास टीम जिम्मेदारी के साथ निष्पक्ष और निर्भीक सम्पन्न कराएगी. टीम द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों को भी चिन्हित किया है, जिनकी पुलिस ने पाबंदी की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details