धौलपुर.जिले की पुलिस विश्वास टीम ने बुधवार को गावों में फ्लेग मार्च कर मतदातों को पंचायती चुनाव में निष्पक्ष निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान के लिए प्रेरित किया. विश्वास टीम ने दो दर्जन से अधिक गावों में भ्रमण कर लोगों को गांव की सरकार चुनने के लिए प्रेरित किया है.
पुलिस विश्वास टीम के प्रभारी सुमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस विश्वास टीम का गठन किया है. पुलिस की विश्वास टीम प्रत्येक ग्राम पंचायत और में गावों में भ्रमण कर रही है.
पुलिस टीम द्वारा खासकर अतिसंवेदन शील एवं संवेदन शील मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है. ऐसे में मतदाता जिनको दबाया जाता है, वोट डालने से जिनको रोका जाता है. उनके लिए टीम काम कर रही है. टीम द्वारा आपातकालीन स्थिति के लिए पुलिस का नंबर भी दिया जा रहा है, जिससे मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके.