राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः भाजपा के महामंत्री मनोज गोस्वामी को पूछताछ के लिए ले गई पुलिस, एक्सीडेंट करने और मारपीट करने का लगा है आरोप - भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया के कार्यक्रम के दौरान जिले के कंचनपुर मंडल के महामंत्री मनोज गोस्वामी को अचानक पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई. पूर्व विधायक जसवंत सिंह ने बताया कि साजिश के तहत किसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई.

महामंत्री मनोज गोस्वामी, General Minister Manoj Goswami
एक्सीडेंट करने और मारपीट करने का लगा है आरोप

By

Published : May 30, 2021, 9:30 AM IST

धौलपुर. जिले के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे सांसद डॉ. मनोज राजोरिया के कार्यक्रम के दौरान जिले के कंचनपुर मंडल के महामंत्री मनोज गोस्वामी को अचानक पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई.

भाजपा के महामंत्री मनोज गोस्वामी को पूछताछ के लिए ले गई पुलिस

पढ़ेंःबड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के वर्ष 2020-21 के वित्तीय परिणाम जारी, बैंक ने रिकॉर्ड 310 करोड़ का कमाया लाभ

जब चिकित्सालय निरीक्षण कार्यक्रम के बाद मामले की जानकारी सांसद राजोरिया और पूर्व विधायक जसवंत सिंह के साथ भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय सिंह परमार और कंचनपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद गोस्वामी को हुई तो वह पदाधिकारियों के साथ पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस उप अधीक्षक बाबूलाल मीणा से पदाधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी ली.

भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह ने पुलिस प्रशासन से मांग की है, कि भाजपा के पदाधिकारी को फंसाया गया तो विरोध प्रदर्शन के साथ प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी. वहीं, मामले में सांसद डॉ. मनोज राजौरिया से जानकारी ली गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

पढ़ेंःबाड़मेर में 18+ लोगों के लिए लगाया गया Covid Vaccination Camp, लोगों की उमड़ी भीड़

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के कंचनपुर मंडल महामंत्री मनोज गोस्वामी को पुलिस ने एक बाइक एक्सीडेंट के साथ धारा 3 के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है, कि हवेली पाड़ा निवासी पीड़ित पवन कुमार पुत्र श्यामलाल जाटव ने मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें मनोज गोस्वामी पर एक्सीडेंट करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है.वही पूरे मामले में बाड़ी पुलिस उप अधीक्षक बाबूलाल मीणा का कहना है, कि- आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी.

मनोज गोस्वामी से पूछताछ करती पुलिस

सांसद और पूर्व विधायक मिलने आये थे जिनको निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पूर्व विधायक जसवंत सिंह ने बताया कि साजिश के तहत किसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में एक्सीडेंट दिखाया और मारपीट में धारा तीन लगवाई. सांसद के कार्यक्रम में हॉस्पिटल में हम सब लोग साथ थे.कार्यकर्ता को किसी बहाने थाने ले आये. हम सीओ साहब से मिले और उन्होंने कहा कि हम मामले की जानकारी कर रहे हैं. अगर हमारे कार्यकर्ता को झूठा फंसाया तो हम किसी स्तर पर आंदोलन करेंगे.

पढ़ेंःकोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की मदद पीएम मोदी का संवेदनशीलता के साथ ऐतिहासिक फैसला - पूनिया

इस समय भाजपा के एक एक व्यक्ति पर झूठे केस लग रहे. जिस कार्यकर्ता पर झूंठा केस लगाया हैं, वह उस समय ब्लड डोनेट कर रहा था. वहीं, सांसद डॉ. मनोज राजौरिया से जानकारी ली गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया,सांसद ने यहां तक नहीं बताया कि उनका पदाधिकारी गिरफ्तार हुआ है या नहीं केवल पुलिस उप अधीक्षक से बात करने और बाद में बताने की कहकर धौलपुर निकल गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details