धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र के भीमगढ़ गांव में स्थित माता मंदिर के पुजारी के हत्यारों (Murder of priest in Dholpur) का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस के हाथ पुजारी के हत्यारों का अभी तक कोई अहम सुराग नहीं आया है. दरअसल, वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया है. बता दें कि बुधवार सुबह पार्वती नदी के पास प्लास्टिक के बोरों में पुजारी का 4 अलग-अलग टुकड़ों में शव बरामद हुआ था. हालांकि अभी तक पुजारी का सिर बरामद नहीं हो सका है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
मंदिर के पास गुफा में रह रहे साधुओं से हुआ था विवाद:माता मंदिर पुजारी बहाबुद्दीन खान का 3 दिन पहले मंदिर के पास गुफा में रह रहे साधु केशवदास, सियाराम और महेश दास से विवाद हुआ था. विवाद का कारण आटा गूंथने वाली परात बताई जा रही है. जिसे मृतक बहाबुद्दीन गुफा से रात को उठाकर ले आया था. स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार, गुफा में रह रहे साधुओं से शुरू से ही अनबन थी. दूसरा प्रमुख कारण माता के मंदिर पर अधिक चढ़ावा आता था. इसे लेकर गुफा में रह रहे तीनों साधुओं को जलन रहती थी. साथ ही तीनों साधुओं द्वारा धर्म को लेकर टीका टिप्पणी भी की जाती थी.
शनिवार से लापता था पुजारी: स्थानीय ग्रामीण गंगा सिंह ने बताया कि माता मंदिर पर रह रहा पुजारी बहाबुद्दीन शनिवार से लापता था. मृतक के परिजन रोजाना चाय नाश्ता देने जाते थे, लेकिन पुजारी के मंदिर पर नहीं मिलने से परिजनों की चिंताएं भी बढ़ गई थी. बुधवार सुबह मंदिर पर पहुंचे ग्रामीणों ने तलाश किया तो नदी के किनारे प्लास्टिक के बोरा में पुजारी की लाश मिली थी.
कटर से काटकर की गई निर्मम हत्या: आरोपियों ने पुजारी की हत्या कटर से काटकर की. पुलिस ने मौके से लोहे के धारदार कटर और खून से सने कपड़े को भी बरामद किया. हत्या करने के बाद आरोपियों ने 2 प्लास्टिक के बोरे में डेड बॉडी के 4 अलग-अलग पार्ट को भरकर नदी में फेंकने के लिए ले गए, लेकिन एक प्लास्टिक का बोरा झाड़ियों में छूट गया और एक को पत्थर बांधकर नदी में फेंक दिया. वहीं, बरामद शव के टुकड़ों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस के अनुसार, सिर बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.