धौलपुर.जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने सरकार की नई गाइडलाइन जन अनुशासन पखवाड़ा के आदेशों की अवहेलना करने पर करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. संक्रमण के फैलाव के बावजूद भी समाज के गैर जिम्मेदार लोग बेवजह एवं अनावश्यक बाजारों में घूम रहे हैं. ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन का रुख सख्त हो गया है. थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर 3 मई 2021 तक जन अनुशासन पखवाड़े का ऐलान किया है. सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत सिर्फ आवश्यक वस्तु की दुकान एवं आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है.
इसके अलावा सभी प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहेंगे, लेकिन समाज के कुछ लापरवाह एवं गैर जिम्मेदार लोग राज्य सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए बाजारों में बेपरवाह घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कस्बे के बाजारों में अनावश्यक एवं अकारण घूम रहे करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए एक्ट की धारा में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.