धौलपुर. कोरोना महामारी की गाइडलाइन का उल्लंघन कर अपना और दूसरे लोगों का जीवन खतरे में डालने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. शहर के प्रमुख बाजारों में पुलिस द्वारा मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ धड़ाधड़ चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. चालन कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 45 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया है.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस ने जिले भर में अभियान चलाकर कोरोना महामारी की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान काटकर जुर्माना वसूलने का अभियान शुरू किया गया है. शुक्रवार को सुबह से ही जिलेभर में सार्वजनिक या कार्यालय स्थल पर फेस मास्क या फेस कवर, जिससे नाक और मुंह समुचित रूप से ढका नहीं होने पर, शहर के बाजारों में दुकानदारों द्वारा ऐसे व्यक्तियों को सामान विक्रय करने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.