राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: कोरोना महामारी की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त - कोरोना महामारी की गाइडलाइन को लेकर पुलिस सख्त

धौलपुर पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ धड़ाधड़ चालान काट रही है. इस दौरान पुलिस ने 45 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया है. वहीं धौलपुर एसपी ने बताया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटने का अभियान लगातार जारी रहेगा.

Dholpur news, Police strict against Corona, Dholpur Police, Corona Pandemic Guideline
धौलपुर में कोरोना महामारी गाइडलाइन को लेकर पुलिस हुई सख्त

By

Published : May 29, 2020, 1:30 PM IST

धौलपुर. कोरोना महामारी की गाइडलाइन का उल्लंघन कर अपना और दूसरे लोगों का जीवन खतरे में डालने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. शहर के प्रमुख बाजारों में पुलिस द्वारा मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ धड़ाधड़ चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. चालन कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 45 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया है.

धौलपुर में कोरोना महामारी गाइडलाइन को लेकर पुलिस हुई सख्त

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस ने जिले भर में अभियान चलाकर कोरोना महामारी की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान काटकर जुर्माना वसूलने का अभियान शुरू किया गया है. शुक्रवार को सुबह से ही जिलेभर में सार्वजनिक या कार्यालय स्थल पर फेस मास्क या फेस कवर, जिससे नाक और मुंह समुचित रूप से ढका नहीं होने पर, शहर के बाजारों में दुकानदारों द्वारा ऐसे व्यक्तियों को सामान विक्रय करने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-मजदूरों को लेकर संवेदनहीन है केंद्र...राजनीतिक द्वेष भुलाकर विपक्ष की बात सुने मोदी सरकारः गहलोत

उसके अलावा सार्वजनिक स्थलों बाजार में घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर चालन काटा जाएगा. एसपी ने बताया इसी प्रकार व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर जुर्माना राशि चार सौ रुपए वसूल की जाएगी. गुरुवार और शुक्रवार को पुलिस ने धड़ाधड़ चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस इसे लेकर सक्रिय हो गई है. बाजारों में घुमकर पुलिस द्वारा लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. कोरोना महामारी की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details