धौलपुर. राज्य सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी कर 8 जून 2021 तक अनुशासन पकवाड़ा संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. सरकार की ओर से वीकेंड कर्फ्यू की भी पालना कराई जा रही है. सोमवार को जिला मुख्यालय समेत जिले के शहर एवं अन्य कस्बों में खरीदारी करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बाजारों में बेवजह घूमते लोगों से कराई उठक बैठक पढ़ेंःएंबुलेंस चालक ने मांगे 35 हजार, मजबूर परिजन कार की सीट पर शव बांधकर ले गए
बाजारों में उमड़ी हुई भीड़ को देख पुलिस ने भी सख्ती दिखाई. पुलिस के मूवमेंट को देख भीड़ तितर-बितर हो जाती. लापरवाह एवं बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से काम दिया है. बेवजह घूमने वाले युवाओं को पकड़ कर पुलिस ने उठक बैठक कराने के साथ मुर्गा भी बनाया है. गाइडलाइन की अवहेलना पाए जाने पर जुर्माना वसूल किया गया है.
सैपऊ थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा संपूर्ण लॉकडाउन 8 जून 2021 तक बढ़ाया है. पुलिस अधीक्षक केसर शेखावत के निर्देश में जिले भर में गृह विभाग के आदेशों की पालना कराई जा रही है. उन्होंने बताया वीकेंड कर्फ्यू भी आदेशों की पालना में सख्ती के साथ लागू कराया जा रहा है. प्रशासन के आदेशों में रसद सामग्री,फल, सब्जी विक्रेता, मेडिकल एवं आवश्यक सेवाओं की दुकानों को बाजार में खुलने की छूट दी गई है.
बाजारों में उमड़ी हुई भीड़ देख पुलिस ने की कार्रवाई पढ़ेंःयोगगुरु रामदेव के डेयरी कारोबार प्रमुख सुनील बंसल की जयपुर में कोरोना से मौत, फेफड़ों में था संक्रमण
उन्होंने बताया सोमवार को तय समय के मुताबिक बाजार खोले गए. लेकिन बाजारों में खरीदारी करने के लिए बेवजह भीड़ उमड़ पड़ी. बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कठोर कार्रवाई को अंजाम दिया है. खासकर समाज के युवा महामारी एवं गाइड लाइन को लेकर गंभीर नहीं है. लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट में कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को बेवजह घूमने वाले लोगों को पुलिस ने पकड़ कर उठक बैठक कराने के साथ मुर्गा भी बनाया है. मास्क नही पहनने के साथ गाइडलाइन की अवहेलना का दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की गई है.
उन्होंने बताया एसपी के निर्देश में जिलेभर में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. धौलपुर जिला मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सीमा से लगा हुआ है. ऐसे में सीमा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कर चौकसी रखी जा रही है. राजस्थान सीमा के अंदर rt-pcr रिपोर्ट होने पर ही अनुमति दी जा रही है. उन्होंने बताया 8 जून तक सरकार के आदेशों की पालना जिम्मेदारी के साथ कराई जाएगी.