राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19: लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले लोगों की पुलिस ने की डंडों धुलाई

धौलपुर में रविवार को कुछ लोग लॉकडाउन को उल्लघंन करते दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पिछले 4 दिनों से जहां पुलिस हाथ जोड़कर समझाइश कर रही थी, वहीं अब सख्ती का प्रयोग कर लोगों को घर में रखा जा रहा है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
पुलिस ने जमकर बाहर बैठे लोगों की की मजामत

By

Published : Mar 29, 2020, 7:37 PM IST

धौलपुर. लॉकडाउन के बाद जिले में रविवार को पुलिस को सख्ती करनी पड़ी. रविवार सुबह से ही मुख्य सड़कों के साथ गली मोहल्लों में लोगों की जमा भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

पुलिस ने जमकर बाहर बैठे लोगों की की मजामत

कोरोना वायरस के हाहाकार मचाने के बाद प्रदेश के सीएम और देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश भर में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा की. जिसके बाद धौलपुर जिले में लोगों को घरों में रोकने के लिए पुलिस को सख्ती करनी पड़ रही है.

पिछले 4 दिनों से हाथ जोड़कर समझाइस करने के बाद लोग बिना वजह घर के बाहर इकट्ठा हो रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के आदेश की पालना कराने के लिए एसपी मृदुल कच्छावा ने सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें:हारेगा कोरोना: CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, 'सभी राज्यों को एकमुश्त 1 लाख करोड़ अनुदान उपलब्ध कराने का अनुरोध'

एसपी से मिले आदेश के बाद रविवार को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों को घरों के अंदर दिया. इस दौरान पुलिस ने बेवजह दुकानों पर भीड इकट्ठा कर रहे दुकानदारों की भी दुकान बंद कराई.

पुलिस द्वारा लोगों से लगातार समझाइश की जा रही है कि घरों में बंद रहें, जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सके. उधर एसपी ने बताया लॉकडाउन पालना का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details