धौलपुर.विधानसभा चुनाव को लेकर बसेड़ी थाना इलाके में बुधवार को नाकाबंदी में एसएसटी टीम ने अवैध शराब से भरे मिनी ट्रक को पकड़ा है. गाड़ी से पुलिस ने 910 अवैध शराब की पेटी बरामद की है. जिसकी कीमत 26 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं निर्भीक संपन्न कराने के लिए जिले भर में सघन नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है. नाकाबंदी अभियान के दौरान जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्कर, शराब तस्कर, हथियार तस्कर एवं अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया बुधवार को बसेड़ी थाना इलाके में कोटरा तिवरिया के पास एसएसटी टीम की ओर से सघन नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान बसेड़ी की तरफ से एक मिनी ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था. एसएसटी टीम ने अवरोधक लगाकर मिनी ट्रक को रुकवा लिया.