राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: ऑनर किलिंग का निकला मामला, लड़की के घरवालों ने ही की थी प्रेमी युगल की हत्या - love couple murder in dholpur

धौलपुर में 4 अगस्त को हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामला ऑनर किलिंग का निकला. प्रेमी युगल की हत्या लड़की के परिजनों ने ही की थी. हत्या में शामिल कुछ आरोपियों को सिरसागंज पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. अन्य की तलाश की जा रही है.

धौलपुर ब्लाइंड मर्डर, धौलपुर ऑनर किलिंग, Dholpur blind murder, police revealed blind murder , love couple murder in dholpur
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

By

Published : Sep 15, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 7:25 PM IST

धौलपुर. जिले में 4 अगस्त को हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. 4 अगस्त 2020 की रात नाबालिग लड़की की गर्दन में फंदा लगा शव मिला था जबकि उसी रात को ग्वालियर जिले के आंतरी थाना इलाके में भी एक युवक का शव मिला था, जिसकी गर्दन में भी फंदा लगा हुआ था. जांच के बाद मामला ऑनर किलिंग का पाया गया है. प्रेमी युगल का कत्ल लड़की के परिजनों ने ही किया था. युवक की हत्या के बाद गुप्तांग काटकर शव को ग्वालियर में फेंक दिया गया था जबकि लड़की की हत्या कर लाश को धौलपुर में फेंका गया था.

धौलपुर पुलिस ने तकनीकी शिक्षा एवं साइबर सेल की मदद से मामले का खुलासा किया है. हत्या के कुछ आरोपियों को सिरसागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

पढ़ें:भंवरी देवी हत्याकांडः मास्टरमाइंड इंदिरा विश्नोई को मिली जमानत...भाई को मंत्री बनाने के लिए रचा था पूरा खेल

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 4 अगस्त 2021 की रात दिहोली थाना क्षेत्र के मरैना कस्बे के पास सड़क किनारे झाड़ियों में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव आधा मिट्टी में गड़ा हुआ मिला था. लड़की की गर्दन में रस्सी से आठ से दस गांठ लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. पहचान नहीं होने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर प्रशासन की ओर से किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मामले का खुलासा करने के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया.

मप्र और उप्र के नजदीकी जिलों में साधा संपर्क

उन्होंने बताया कि लड़की का शव जिस दिन मिला था उसी दिन ग्वालियर के आंतरी थाना इलाके में एक युवक का भी शव मिला था. दोनों घटनाएं एक समान जैसी प्रतीत हो रही थीं. एसपी ने बताया कि दोनों की गर्दन में एक ही जैसी रस्सी से फंदे लगे हुए थे. इस दौरान धौलपुर पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के नजदीकी जिलों में संपर्क स्थापित किया. उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना इलाका निवासी उत्तम यादव के परिजनों ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी.

पढ़ें:धौलपुर : 14 घंटे में फायरिंग की दूसरी वारदात, पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली

दिल्ली भाग गए थे प्रेमी युगल

उन्होंने बताया कि सिरसागंज निवासी उत्तम यादव एवं उसके पड़ोस की लड़की नेहा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इससे नेहा के परिजन नाराज थे. उत्तम और नेहा घर से दिल्ली जाने के लिए भाग निकले. नेहा को साथ लेकर उत्तम दिल्ली में अपने एक दोस्त के पास पहुंच गया. लेकिन उत्तम के दोस्त ने नेहा के परिजनों को उनके आने की सूचना दे दी. नेहा के परिजन उत्तम और लड़की को साथ ले आए एवं उत्तम को भिंड जिला ले गए. जहां दोनों से परिजनों ने अलग-अलग रहने की समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने.

पढ़ें:जमीनी विवाद में 2 गांवों के लोगों के बीच खूनी संघर्ष, महिला समेत 6 से अधिक लोग घायल

इसके बाद नेहा के परिजन युवक एवं लड़की को ग्वालियर के आंतरी थाना इलाके में ले गए. जहां उत्तम यादव के गुप्तांग काटने के बाद फंदा कसकर उसकी हत्या कर दी. लाश को सूनसान स्थान पर फेंक कर रात में गाड़ी से नेहा को भी साथ लेकर उसके परिजन धौलपुर आ गए. दिहोली थाना इलाके में मरैना कस्बे के पास सड़क किनारे लड़की की भी गर्दन में फंदा लगाकर शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया.

उन्होंने बताया कि घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन धौलपुर टीम ने तकनीकी शिक्षा एवं साइबर सेल की मदद से मामले का खुलासा किया है. हत्या के कुछ आरोपियों को सिरसागंज पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अन्य को धौलपुर पुलिस शीघ्र दस्तयाब करेगी.

Last Updated : Sep 15, 2021, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details