धौलपुर. जिले में 4 अगस्त को हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. 4 अगस्त 2020 की रात नाबालिग लड़की की गर्दन में फंदा लगा शव मिला था जबकि उसी रात को ग्वालियर जिले के आंतरी थाना इलाके में भी एक युवक का शव मिला था, जिसकी गर्दन में भी फंदा लगा हुआ था. जांच के बाद मामला ऑनर किलिंग का पाया गया है. प्रेमी युगल का कत्ल लड़की के परिजनों ने ही किया था. युवक की हत्या के बाद गुप्तांग काटकर शव को ग्वालियर में फेंक दिया गया था जबकि लड़की की हत्या कर लाश को धौलपुर में फेंका गया था.
धौलपुर पुलिस ने तकनीकी शिक्षा एवं साइबर सेल की मदद से मामले का खुलासा किया है. हत्या के कुछ आरोपियों को सिरसागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 4 अगस्त 2021 की रात दिहोली थाना क्षेत्र के मरैना कस्बे के पास सड़क किनारे झाड़ियों में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव आधा मिट्टी में गड़ा हुआ मिला था. लड़की की गर्दन में रस्सी से आठ से दस गांठ लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. पहचान नहीं होने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर प्रशासन की ओर से किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मामले का खुलासा करने के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया.
मप्र और उप्र के नजदीकी जिलों में साधा संपर्क
उन्होंने बताया कि लड़की का शव जिस दिन मिला था उसी दिन ग्वालियर के आंतरी थाना इलाके में एक युवक का भी शव मिला था. दोनों घटनाएं एक समान जैसी प्रतीत हो रही थीं. एसपी ने बताया कि दोनों की गर्दन में एक ही जैसी रस्सी से फंदे लगे हुए थे. इस दौरान धौलपुर पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के नजदीकी जिलों में संपर्क स्थापित किया. उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना इलाका निवासी उत्तम यादव के परिजनों ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी.