राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में दूसरे दिन आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, 40 फीसदी अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

धौलपुर में शनिवार को दूसरे दिन पुलिस भर्ती परीक्षा 3 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराई जा रही है. पुलिस की विशेष टीम ने साइबर सतर्कता दल का गठन किया है.

Dholpur News, पुलिस भर्ती परीक्षा
धौलपुर में आयोजित हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा

By

Published : Nov 7, 2020, 2:54 PM IST

धौलपुर.जिले में शनिवार को दूसरे दिन पुलिस भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से शुरू हो गई. ये परीक्षा शहर के 3 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जा रही है. हर एक परीक्षा केंद्र पर डिप्टी रैंक के अधिकारी को केंद्र अधीक्षक नियुक्त किया है. साइबर गिरोह पर नजर रखने के लिए साइबर सतर्कता दल टीम का भी गठन किया है. जहां शुक्रवार को 40 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे, वहीं शनिवार को भी 60 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया.

धौलपुर में आयोजित हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा

पढ़ें:अजमेर : कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को लेकर जा रही बस ट्रेलर से भिड़ी, एक की मौत, 20 घायल

एसपी शेखावत ने बताया कि 6 नवंबर से 8 नवंबर तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. परीक्षा सुचारू तरीके से संचालित की जा रही है. शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर 9 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त बिक्षक और नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते भी तैनात किए गए हैं. शहर के 3 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालित हो रही है. डिप्टी रैंक के अधिकारी को परीक्षा केंद्र पर अधिकारी नियुक्त किया है.

पढ़ें:राजस्थान में घूसखोरों पर शामत, डीजी बीएल सोनी के नेतृत्व में ACB कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

इस बार साइबर गिरोह पर पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस की विशेष टीम साइबर सतर्कता दल का गठन किया है. कंट्रोल रूम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने वाले गिरोहों पर पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस भर्ती परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर को 3 बजे से 5 बजे तक दो पारियों में संपन्न कराई जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details