राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः गांजे की फसल की सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी फरार - Dholpur latest news

धौलपुर की डीएसटी टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव उमरेह में अवैध रूप से अवैध गांजे की हो रही अवैध खेती पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मौके से 5 बीघा से अधिक रकवा में हो रही भारी तादाद में हरे गांजे के पेड़ों को बरामद किया है.

Dholpur latest news, Dholpur Hindi News
गांजे की फसल की सूचना पर पहुंची पुलिस

By

Published : Nov 13, 2020, 2:42 AM IST

धौलपुर. जिले की डीएसटी टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव उमरेह में अवैध रूप से अवैध गांजे की हो रही अवैध खेती पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मौके से 5 बीघा से अधिक रकवा में हो रही भारी तादाद में हरे गांजे के पेड़ों को बरामद किया है. वहीं आरोपी गांजा तस्कर पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए.

गांजे की फसल की सूचना पर पहुंची पुलिस

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस की डीएसटी टीम को मुखबिर द्वारा गोपनीय सूचना मिली कि बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के उमरेह गांव में अवैध तरीके से गांजे की भारी तादात में खेती की जा रही है. सूचना पर डीएसटी टीम ने साहस का परिचय देते हुए गांव पहुंचकर गांजे की फसल पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. मामला बेहद संजीदा होने पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया. मौके पर एसपी के साथ बाड़ी सर्किल के सीओ बाबूलाल मीणा, बाड़ी सदर थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत, धौलपुर सदर थानाधिकारी रमेश तंवर मय जाप्ते के साथ पहुंच गए.

पढ़ेंःधौलपुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 189 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार

शेखावत ने बताया कि 5 बीघा से अधिक रकवा में अवैध रूप से अवैध गांजे की खेती पांच अलग-अलग स्थानों पर की जा रही थी. जिसे पुलिस ने मौके पर ही जप्त कर लिया. उधर पुलिस और डीएसटी टीम द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. एसपी ने बताया कि मौके पर राजस्व विभाग की टीम को बुलाया गया है. रेवेन्यू रिकॉर्ड को खंगाल कर आरोपियों के नाम चिन्हित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details