धौलपुर. जिले की डीएसटी टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव उमरेह में अवैध रूप से अवैध गांजे की हो रही अवैध खेती पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मौके से 5 बीघा से अधिक रकवा में हो रही भारी तादाद में हरे गांजे के पेड़ों को बरामद किया है. वहीं आरोपी गांजा तस्कर पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस की डीएसटी टीम को मुखबिर द्वारा गोपनीय सूचना मिली कि बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के उमरेह गांव में अवैध तरीके से गांजे की भारी तादात में खेती की जा रही है. सूचना पर डीएसटी टीम ने साहस का परिचय देते हुए गांव पहुंचकर गांजे की फसल पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. मामला बेहद संजीदा होने पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया. मौके पर एसपी के साथ बाड़ी सर्किल के सीओ बाबूलाल मीणा, बाड़ी सदर थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत, धौलपुर सदर थानाधिकारी रमेश तंवर मय जाप्ते के साथ पहुंच गए.