राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur police in action: बजरी माफियों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, कार्रवाई से मचा हड़कंप

धौलपुर पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ अभियान चलकर (Police Action Against Bajari Mafia) रविवार को करीब आधा दर्जन गांवों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से कई ट्रैक्टर, बाइक समेत बदमाशों को राउंडअप किया.

Police Action Against Bajari Mafia
Police Action Against Bajari Mafia

By

Published : Jan 15, 2023, 2:31 PM IST

बजरी माफियाओं के खिलाफ अभियान

धौलपुर.विपक्ष राज्य की गहलोत सरकार पर लगातार माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगा रहा है. सरकार भी समय-दर-समय विपक्षी आरोपों को खारिज करते रही है, लेकिन मौजूदा हकीकत ये है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में माफिया आतंक की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं. ऐसे में अब पुलिस की ओर से माफियाओं पर नकेल कसने को सख्त रवैया अख्तियार किया गया है. इसी कड़ी में रविवार को धौलपुर के बसई डांग थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में बजरी माफिया और बदमाशों से संबंधित ठिकानों पर दबिश दी गई. इस कार्रवाई को एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. जिसे पुलिस और आरएसी ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, कार्रवाई के दौरान मौके से ट्रैक्टर, बाइक समेत बदमाशों को भी राउंडअप किया है.

मामले में मीडिया से रूबरू हुए एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश में बजरी, बंदूक, बागी और बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया रविवार को पुलिस और आरएसी जाप्ते को साथ लेकर बसई डांग थाना क्षेत्र के रजईखुर्द, रजई कला, नगर, पतेवरी, वीरपुर आदि गांवों में बदमाश और बजरी माफियाओं के ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

इसे भी पढ़ें- Firing in Jaipur: राजधानी में बेखौफ बदमाशों ने देर रात मचाया तांडव, भगदड़ में कई घायल

उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो दर्जन बाइक, ट्रैक्टर और बदमाशों को राउंडअप किया है. एडिशनल एसपी ने आगे बताया कि अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. अधिकांश बजरी माफिया पुलिस की रेड को देख फरार हो गए. जिन्हें पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. ऐसे में बदमाश और माफियाओं के खिलाफ ये धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा. जब्तशुदा वाहनों और राउंडअप किए गए बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

अवैध खनन बनी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती:जिले में अवैध खनन पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने भी चंबल में बजरी खनन पर प्रतिबंधित लगा दिया है. लेकिन पुलिस प्रशासन के लिए बजरी माफिया सिर दर्द बने हुए हैं. आलम यह है कि बजरी माफिया आमजन के साथ ही पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. हालांकि पुलिस की ओर से समय-दर-समय इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन बजरी परिवहन को रोकना अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details