राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छितरिया ताल में डूबी दो महिलाएं, पुलिस जवानों की तत्परता से दोनों की जान बचाई - धौलपुर में डूबती महिलाओं को बचाया

धौलपुर में छितारिया ताल में नहाने आई दो महिलाएं डूब गई. ऐन मौके पर पुलिस जवानों ने ताल से दोनों महिलाओं को सकुशल बाहर निकाल लिया.

women drowning in chhitariya tall Dholpur
छितरिया ताल में डूबी दो महिलाएं

By

Published : Sep 12, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 6:47 PM IST

धौलपुर.तीर्थराज मचकुंड सरोवर पर श्रद्धालुओं के पहुंचने की रोक लगाने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु छितरिया पहुंच रहे हैं. मेले के दूसरे दिन दोपहर बाद मध्य प्रदेश से आई दो महिलाएं भी मचकुंड में प्रवेश ना मिलने के बाद छितारिया ताल पहुंच गई. ताल में पहुंचते ही महिलाओं ने पूजा अर्चना कर उसमें स्नान शुरू कर दिया. इसी बीच दोनों महिला गहरे पानी में चली गई.

महिलाओं को डूबता हुआ देखकर मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने ताल में छलांग लगा दी. जिसके बाद दोनों महिलाओं को सकुशल ताल से बाहर निकाल लिया गया.ताल से निकाले जाने के तुरंत बाद कपड़े बदलने का बहाना बनाकर दोनों महिला मौके पर मौजूद भारी भीड़ में गुम हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे मेले में तैनात मनियां थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस को छितरिया ताल पर भीड़ एकत्रित होने की सूचना मिल रही थी. जिस सूचना पर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को दो महिलाएं ताल में डूबती हुई दिखाई दी.

यह भी पढ़ें.बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने जीजा के घरवालों पर कर दिया हमला, कई घायल

मनिया थाने में तैनात कान्स्टेबल भगवान सिंह और राम सहाय के साथ डीएसटी में तैनात कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह ने महिलाओं को बचाने के लिए ताल में छलांग लगा दी. ताल में तीनों कांस्टेबल महिलाओं को सकुशल बाहर निकाल लाए. इसी बीच कपड़े बदलने के लिए दोनों महिला भीड़ में घुस गई. जहां से दोनों भीड़ में गुम हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाओं को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था. जिनकी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Sep 12, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details