धौलपुर.पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत की पहल पर जिले में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने की मुहिम में अब पुलिस के साथ पुलिस मित्र भी जुट गए है. पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक ने कोविड की द्वितीय लहर के बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखते हुए और पुलिस जाब्ते को मल्टीप्लाई करने के लिए और कम्युनिटी पुलिसिंग के कांसेप्ट से प्रेरित होकर थानाधिकारियो को अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस मित्रों का सहयोग लेने और पुलिस मित्रों के लिए भामाशाहों और पुलिस के सहयोग से टीशर्ट और आइडी कार्ड बनवाने के निर्देश दिए थे.
बुधवार को पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने कंचनपुर इलाके में लॉकडाउन के दौरान चल रही पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान देवेन्द्र कुमार शर्मा उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना कंचनपुर जिला धौलपुर ने कोविड की द्वितीय लहर के बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखते हुए और पुलिस जाब्ते को मल्टीप्लाई करने के लिए और कम्युनिटी पुलिसिंग के कांसेप्ट से प्रेरित होकर पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस थाना कंचनपुर पर 25 पुलिस मित्रों के लिए भामाशाह और थाना पुलिस के सहयोग से 25 प्रिंटेड टी-शर्ट और उनके आईडेंटिटी कार्ड और कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जन सहभागिता से और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर के प्रथम स्टेप फेस मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए 1500 मास्क दिए है.