धौलपुर.जिला पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना और गांव-गांव में सख्ती करने के लिए अब पुलिस मित्र लगाए हैं. एसपी केसर सिंह शेखावत की पहल पर जिले में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने की मुहिम में अब पुलिस के साथ पुलिस मित्र भी जुट गए हैं. पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक ने कोविड की द्वितीय लहर के बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एवं पुलिस जाब्ते को मल्टीप्लाई करने के लिए और कम्युनिटी पुलिसिंग के कांसेप्ट से प्रेरित होकर जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस मित्रों का सहयोग लेने और पुलिस मित्रों के लिए भामाशाहों और पुलिस के सहयोग से टीशर्ट और आईडी कार्ड बनवाने के निर्देश दिए थे.
एसपी के निर्देश पर कंचनपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने कोविड की द्वितीय लहर के बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखते हुए और पुलिस जाब्ते को मल्टीप्लाई करने के लिए एवं कम्युनिटी पुलिसिंग के कांसेप्ट से प्रेरित होकर पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस थाना कंचनपुर पर 25 पुलिस मित्रों के लिए भामाशाह और थाना पुलिस के सहयोग से 25 प्रिंटेड टी-शर्ट एवं उनके आइडेंटिटी कार्ड और कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जन सहभागिता से एवं कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर के प्रथम स्टेप फेस मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए 1500 मास्क वितरण के लिए थाने पर बनवाए.