राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Police Memorial Day 2023 : धौलपुर पुलिस लाइन पर मनाया गया 64वां शहीद दिवस, वीरांगनाओं को किया सम्मानित - ETV Bharat Rajasthan News

Police Memorial Day 2023, राजस्थान के धौलपुर में पुलिस लाइन पर शनिवार को 64वां शहीद दिवस मनाया गया. इस दौरान वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया.

Police Memorial Day 2023
धौलपुर पुलिस लाइन पर मनाया गया 64वां शहीद दिवस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 12:53 PM IST

धौलपुर. धौलपुर की पुलिस लाइन में 64वां पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. शहीद दिवस के मौके पर एसपी मनोज कुमार ने पुलिस लाइन में शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए. कार्यक्रम में एडिशनल एसपी ओम प्रकाश मीणा, एडीएफ एएसपी देवेंद्र राजावत के साथ सर्किल सीओ और थाना प्रभारियों ने भी पुष्प चक्र अर्पित किए. कार्यक्रम के दौरान एसपी मनोज कुमार ने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

64वें शहीद दिवस के मौके पर जिला पुलिस की ओर से शहीदों के सम्मान में मार्च पास्ट कर सलामी दी, जिसके बाद पुलिस लाइन में 96 चक्र फायरिंग कर शहीदों को सम्मान दिया गया. धौलपुर जिले के 4 शहीद पुलिसकर्मी एएसआई बाबूलाल, एएसआई विमल कुमार, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह के परिजनों को सम्मानित करने के बाद पुलिस लाइन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके तहत पुलिस लाइन के गार्डन एरिया में अलग-अलग तरह के पौधे लगाए गए.

पढ़ें :Police Commemoration Day 2023 : जयपुर में शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, जानिए क्यों 21 अक्टूबर को मनाया जाता है पुलिस शहीद दिवस

पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाइन के मेजर अजब सिंह और एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि 64 साल पहले 21 अक्टूबर को भारत-चीन सीमा पर रखवाली करते हुए 10 पुलिस जवान शहीद हो गए थे. तब भारत और तिब्बत के ढाई हजार मील लंबी सीमा की निगरानी भारतीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिसकर्मियों के जिम्मे थी. जिसके बाद से ही हर साल 21 अक्टूबर को शहीद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details