धौलपुर. धौलपुर की पुलिस लाइन में 64वां पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. शहीद दिवस के मौके पर एसपी मनोज कुमार ने पुलिस लाइन में शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए. कार्यक्रम में एडिशनल एसपी ओम प्रकाश मीणा, एडीएफ एएसपी देवेंद्र राजावत के साथ सर्किल सीओ और थाना प्रभारियों ने भी पुष्प चक्र अर्पित किए. कार्यक्रम के दौरान एसपी मनोज कुमार ने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
64वें शहीद दिवस के मौके पर जिला पुलिस की ओर से शहीदों के सम्मान में मार्च पास्ट कर सलामी दी, जिसके बाद पुलिस लाइन में 96 चक्र फायरिंग कर शहीदों को सम्मान दिया गया. धौलपुर जिले के 4 शहीद पुलिसकर्मी एएसआई बाबूलाल, एएसआई विमल कुमार, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह के परिजनों को सम्मानित करने के बाद पुलिस लाइन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके तहत पुलिस लाइन के गार्डन एरिया में अलग-अलग तरह के पौधे लगाए गए.