बाड़ी (धौलपुर). जिले में रविवार को मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है. मृतक का नाम अनार सिंह है, जिसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है. मृतक अनार सिंह रामनगर थाना सदर का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
बता दें कि 12 जुलाई 2020 को तालाबशाही के पास स्थित धोबी महल की छतरी पर एक अज्ञात शव मिला था. जिसके बाद बंध तालाबशाही मछली पालन ठेकेदार प्रतिनिधि रहीस अहमद ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को बाड़ी उपखंड स्थित सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया दिया.
पढ़ें:बूंदी: निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में दबने से मजदूर की मौत, परिजनों ने शव लेने से इनकार किया