राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: अज्ञात लाश की शिनाख्त के बाद पुलिस जुटी मामले की जांच में - अज्ञात शव

धौलपुर जिले में रविवार को तालाबशाही के पास स्थित धोबी महल की छतरी पर एक अज्ञात शव मिला था. मंगलवार शाम को मृतक की पहचान हो गई. जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Identification of unknown corpse in dholpur,  धौलपुर में अज्ञात लाश की शिनाख्त,  अज्ञात शव,  unidentified corpse
अज्ञात लाश की शिनाख्त के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी

By

Published : Jul 15, 2020, 7:47 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले में रविवार को मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है. मृतक का नाम अनार सिंह है, जिसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है. मृतक अनार सिंह रामनगर थाना सदर का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

मृतक का नाम अनार सिंह है

बता दें कि 12 जुलाई 2020 को तालाबशाही के पास स्थित धोबी महल की छतरी पर एक अज्ञात शव मिला था. जिसके बाद बंध तालाबशाही मछली पालन ठेकेदार प्रतिनिधि रहीस अहमद ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को बाड़ी उपखंड स्थित सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया दिया.

पढ़ें:बूंदी: निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में दबने से मजदूर की मौत, परिजनों ने शव लेने से इनकार किया

पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में मृतक की फोटो सर्क्युलेट की और अखबारों में भी मृतक को लेकर डिटेल दी. जिसके बाद मंगलवार शाम को मृतक की पहचान हो गई. जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मामले में धारा 174 सीआरपीसी में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में दबने से मजदूर की मौत...

बूंदी में एक निजी कंपनी के प्लांट में काम करते समय वजनदार पटिया ऊपर गिर जाने से मजदूर की मौत हो गई. वहीं परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है. परिजन आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस परिजनों के साथ समझाइश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details