राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहला-फुसलाकर किशोरी को भगाने का आरोप, पुलिस कर रही जांच - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

धौलपुर के बाड़ी में युवक की ओर से एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. जहां पीड़ित के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

girl kidnapping case, लड़की को भगा ले जाने का मामला
लड़की को भगा ले जाने का मामला

By

Published : Jul 18, 2021, 1:40 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).क्षेत्र के कोतवाली थाना इलाके के रहने वाले एक पीड़ित परिवार ने अपनी 21 वर्षीय पुत्री को पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363,366 में मामला दर्ज लड़की और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पीड़ित पिता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री घर पर थी, तभी पड़ोस का ही रहने वाला लड़का उसे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपनी बाइक पर बिठाकर भगा ले गया. जिससे पीड़ित की समाज में इज्जत धूमिल हो गई.

लड़की को भगा ले जाने का मामला

पढ़ेंः'किसान मित्र ऊर्जा योजना' लॉन्चिंग के दूसरे दिन ही भाजपा ने गिना डाली ये खामियां, जानें

पीड़ित ने अपनी पुत्री की कई जगह तलाश की. लेकिन वह कही भी नहीं मिली. पुलिस ने पीड़ित पिता की ओर से दी गई तहरीर रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363,366 में मामला दर्ज कर लड़की और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details