बाड़ी (धौलपुर).क्षेत्र के कोतवाली थाना इलाके के रहने वाले एक पीड़ित परिवार ने अपनी 21 वर्षीय पुत्री को पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363,366 में मामला दर्ज लड़की और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित पिता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री घर पर थी, तभी पड़ोस का ही रहने वाला लड़का उसे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपनी बाइक पर बिठाकर भगा ले गया. जिससे पीड़ित की समाज में इज्जत धूमिल हो गई.