धौलपुर. 15 हजार के इनामी बदमाश जगन गुर्जर ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Bari MLA And Dacoit Jagan Gurjar Controversy) को धमकी देकर प्रशासन को हिला दिया था. पुलिस जगन गुर्जर की तलाश में है, लेकिन 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. इनामी जगन गुर्जर की तलाश (Police In Search Of Jagan Gurjar) में एसपी शिवराज सिंह मीणा ने छह टीमों का गठन किया है. जो मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के इलाके में चंबल नदी में लगातार दबिश की कार्रवाई कर रही है.
गठित की गई टीमों के अलावा भरतपुर और करौली का पुलिस बल भी धौलपुर बुलाया गया है. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह मीणा ने भी अपनी टीम के साथ चंबल के बीहड़ों में सर्चिंग अभियान चलाया. जगन की तलाश के लिए उसके शरण दाताओं के साथ जगन को मदद पहुंचाने वालों की सूची तैयार की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने अब तक जगन गुर्जर ने जो वन विभाग की 100 बीघा जमीन कब्जा की थी उसे भी मुक्त करा लिया है.