राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : वारदात की साजिश रचते बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे...तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद - Accused arrested in Dholpur

धौलपुर के बसेड़ी में पुलिस ने 315 बोर के अवैध तमंचा और चार जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरमथुरा पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Accused arrested in Dholpur, Dholpur Crime News
बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Jan 24, 2021, 10:50 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर).जिले में अपराधियों एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार रात्रि को प्रशिक्षु आरपीएस मुनेश कुमार मीणा ने 315 बोर के अवैध तमंचा और चार जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रशिक्षु आरपीएस मुनेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात्रि को गश्त के दौरान देवी सिंह पुत्र निरोतीलाल निवासी बरउपुरा को 315 बोर अवैध तमंचा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बताया कि रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक अवैध तमंचा और कारतूसों के साथ वारदात की फिराक में घूम रहा है. जो बरईपुरा से सरमथुरा की तरफ आ रहा है.

पढ़ें-धौलपुरः संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, प्रेम-प्रसंग की आशंका

प्रशिक्षु आरपीएस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम के साथ घेराबंदी कर बदमाश को दबोचने की योजना बनाकर दबिश दी. पुलिस को देख आरोपी तालाब की पाल पर भागता हुआ दिखाई दिया. पुलिस के जवानों ने पीछा कर युवक को दबोच लिया. पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो युवक के पास 315 बोर का अवैध तमंचा और चार जिंदा कारतूस मिला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरमथुरा पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details