राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: दो महीने पहले अपहरण हुई किशोरी का पुलिस ने करवाया मेडिकल - किशोरी का मेडिलक

धौलपुर की कंचनपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से अपहरण हुई एक 16 वर्षीय नाबालिग को दस्तयाब कर मेडिकल कराया है. दो माह पहले नाबालिग को अपहरण कर लिया गया था. वहीं पुलिस अपहरणकर्ताओं को तलाश कर रही है.

bari news, kidnapped teenager, medical
दो माह पहले अपहरण हुई किशोरी का पुलिस ने करवाया मेडिकल

By

Published : Sep 16, 2020, 6:57 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग के कंचनपुर थाना क्षेत्र से करीब 2 माह पूर्व अपहरण होने और पुलिस थाना कंचनपुर पर 2 माह पूर्व दर्ज हुए मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर कंचनपुर थाना पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवााई करने के लिए निर्देशित किए जाने को लेकर कंचनपुर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से अपहरण हुई एक 16 वर्षीय नाबालिग को दस्तयाब कर पीड़ित नाबालिग का रेप संबंधी मेडिकल कराया है.

मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी वासुदेव सिंह ने बताया कि 13 जुलाई 2020 को उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस निवासी एक नाबालिग पुत्री के पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री जो मानसिक तनाव से बीमारी से पीड़ित थी. लोगों के कहने पर वह अपनी पुत्री को मानसिक शांति के लिए धुर्वास बालाजी मंदिर पर हर माह लाते थे, लेकिन 6 जुलाई 2020 को दिन में वह अपनी नाबालिग पुत्री को लेकर मंदिर आया और शाम की आरती के बाद खाना खाकर वहीं सो गए और सुबह जब जागे तो देखा कि उसकी पुत्री कहीं गुम हो गई है.

तब से वह सभी जगह पुत्री को तलाश रहे थे, लेकिन अब तक उसकी पुत्री का कुछ पता नहीं चला है. जांच अधिकारी वासुदेव सिंह ने बताया कि उक्त मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में कंचनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 माह पूर्व थाना क्षेत्र से अपहरण हुई पीड़ित पिता की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को दिल्ली शहर के द्वारिका दिल्ली सेक्टर नंबर-16 से दस्तयाब कर पुलिस थाना कंचनपुर पर लाया गया है.

यह भी पढ़ें-जालोरः खेत में काम कर रहे 3 किसानों की करंट लगने से मौत, 2 गंभीर झुलसे

पुलिस ने दिल्ली से दस्तयाब कर लाई गई 16 वर्षीय नाबालिग का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंचनपुर पर मेडिकल कराया है. वहीं दूसरी ओर आरोपी अपहरणकर्ता पुलिस को देख मौके से रफूचक्कर हो गया, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी अपहरणकर्ता को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details