धौलपुर.नगर परिषद धौलपुर ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जगदीश तिराहे के पास बाड़ी मार्ग पर करोडों कीमत की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है. अतिक्रमणकारियों ने नगर परिषद की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर रखा था और उस जमीन पर अस्थाई छप्पर, पोश और झोपड़ियाँ डालने के साथ खाली जमीन पर फसल भी उगाने लगे थे. प्रशासन ने कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से जमीन को मुक्त करा लिया है.
नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल ने बताया जगदीश तिराहे के पास बाड़ी मार्ग पर नगर परिषद की करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पड़ी हुई थी. जिस पर शहर के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. और जमीन पर कब्जा कर उस पर छप्पर पोश मकान और झोपड़ियां बना ली थी साथ ही लंबे समय से नगर परिषद की खाली पड़ी जमीन पर फसल भी उगा रहे थे. बेशकीमती जमीन को मुक्त कराने के लिए नगर परिषद को शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद नगर परिषद ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. अतिक्रिमणकारियों ने जिन छप्परपोश मकानों और झोपड़ियों का निर्माण किया था उन्हें प्रशासन ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया.