राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: नाकेबंदी के दौरान गोवंश से भरी कैंटर जब्त, सभी 18 गोवंशों को गौशाला में रखवाया - धौलपुर समाचार

धौलपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान गोवंश से भरी कैंटर को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने 18 गोवंश को मुक्त कराकर गौशाला भेजा है. वहीं आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे, जिसे पुलिस तलाश कर रही है.

Police freed Cattle during blockade
नाकेबंदी के दौरान गोवंश से भरी कैंटर जब्त

By

Published : Mar 14, 2020, 4:24 PM IST

धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना इलाके की हाउसिंग बोर्ड चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरी हुई कैंटर को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने 18 गोवंश को मुक्त कराकर गौशाला भेजा है. वहीं आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

नाकेबंदी के दौरान गोवंश से भरी कैंटर जब्त

जानकारी के मुताबिक बाड़ी की तरफ से एनएच 11 बी के रास्ते गोवंश से भरा हुआ कैंटर आने की सूचना कोतवाली थाना इलाके की हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने चौकी के पास नाकेबंदीकर कैंटर गाड़ी को रोककर तलाशी ली, जिसमें 18 गोवंश पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया. वहीं कार्रवाई को देख आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-धौलपुरः कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया अपना दमखम

पुलिस ने बताया सभी गोवंश का मेडिकल कराकर तीर्थराज मुचकुण्ड स्थिति गौशाला में रखवा दिया गया है. वहीं गोवंश के चारे पानी की व्यवस्था गो सेवकों की ओर से की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बाड़ी इलाके से गोवंश कैंटर गाड़ी में भरकर आगरा जिले में बूचड़खाने में ले जाए जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने मुक्त कराकर धौलपुर गौशाला में सुरक्षित रखवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details