धौलपुर. जिले में बीते चार दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से यह आंकड़ा 154 पहुंच गया हैं, जिससे जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धौलपुर शहर सहित अन्य उपखंडों और कस्बों में कर्फ्यू घोषित कर दिया है. धौलपुर शहर के अलावा बाड़ी और राजाखेड़ा उपखंड और सरमथुरा ग्राम पंचायत भी कर्फ्यू की जद में है.
धौलपुर में पुलिस का पैदल मार्च कर्फ्यू नियम की समझाइश को लेकर सोमवार को अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा के नेतृत्व में कोतवाली, निहालगंज, सदर थाना, यातायात पुलिस के अलावा महिला थाना पुलिस ने शहर भर में पैदल मार्च निकाला. धौलपुर शहर के गुलाब बाग चौराहे से शुरू हुए यह पैदल मार्च लाल बाजार, डाकखाना चौराहा, जगन चौराहा, हरदेव नगर, जिला चिकित्सालय होता हुआ वापिस गुलाब बाग चौराहे पर ही समाप्त हुआ.
पैदल मार्च के दौरान बाजारों में खुली इक्का-दुक्का दुकानों को भी पुलिस के जवानों ने समझाइश कर बंद कराया. साथ ही बाजार में घूम रहे लोगों को भी सख्ती से घरों में रहने की हिदायत दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा ने बताया कि जिस तरह से बीते दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है, उसको लेकर लोग अपने घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ें-संकट की घड़ी में पड़ोसी राज्यों के काम आएगा राजस्थान, जांच सुविधा कराएगा उपलब्ध
बता दें कि बीते 4 दिनों से लगातार जिले में चारों तरफ कोरोना के रोगी मिल रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमण मौजूदा वक्त में बड़ा रूप लेता जा रहा है. जिले में कुल कोरोना रोगियों का आंकड़ा 154 पहुंच गया है. जिससे जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप जैसे हालात बन गए हैं.