धौलपुर.जिले में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में मंगलवार को पुलिस जाप्ते ने फ्लैग मार्च किया. इसके साथ ही सभी को कर्फ्यू की पालना करने का संदेश दिया गया.
दरअसल, जिले में पिछले 1 हफ्ते से लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने से धौलपुर शहर के अधिकांश बाजार और गली-मोहल्लों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिसकी पालना के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर आमजन से घरों में ही रहने की अपील की है.
पुलिस का कोरोना संक्रमित इलाकों में फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कोविड-19 के केस में इजाफा हो रहा है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में बढ़ती ही जा रही है, जिसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस की निगरानी में संक्रमित इलाकों में कर्फ्यू लगाए गए है. इसके साथ ही इन इलाकों में भारी तादाद में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
पढ़ें- धौलपुरः बाउंड्री पर काम करते समय पत्थरों के बीच गिरा युवक, गंभीर घायल
वहीं, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हर गली-मोहल्ले में आवागमन को पूरी तरह से बंद करा दिया है. इसी बीच मंगलवार को पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देशन में शहर के हाईवे सहित लिंक सड़क मार्ग और बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया. बता दें कि मौजूदा वक्त में जिले में कोरोना रोगियों का आंकड़ा 187 पर पहुंच गया है.
कर्फ्यू का पालन करने का संदेश मीणा ने बताया पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को संदेश दिया है. संदेश के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग कर्फ्यू की सख्ती से पालना करें और अनावश्यक एवं अकारण घरों से बाहर नहीं निकले. इसके साथ ही घर एवं समाज में सोशल डिस्टेंसिंंग जरूर बनाए रखें. तभी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है. साथ ही कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.