राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े 4 बजरी माफिया, ट्रक और कार जब्त - ट्रक और कार जब्त

धौलपुर में पुलिस ने प्रतिबंधित चंबल बजरी का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रक और उसे एस्कॉर्ट कर रही एक कार को जब्त किया है. पुलिस ने मामले में 4 बजरी माफिया को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस ने चारों बजरी माफिया को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Dholpur News, धौलपुर में बजरी माफिया
धौलपुर में पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ की कार्रवाई

By

Published : Aug 27, 2020, 9:46 PM IST

धौलपुर.जिले मेंपुलिस ने प्रतिबंधित चंबल बजरी का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रक और उसे एस्कॉर्ट कर रही एक कार को जब्त किया है. पुलिस ने मामले में मामले में 4 बजरी माफिया को हिरासत में लिया है. ये बजरी माफिया ट्रक में बजरी भरकर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बेचने के लिए ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

धौलपुर में पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ की कार्रवाई

पढ़ें:अजमेरः मदार गेट पर संचेती कॉम्प्लेक्स को सीज करने की कार्रवाई 2 दिन के लिए टली

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले भर में शराब तस्करों और बजरी माफिया की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिले की कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि चंबल नदी के मोरोली घाट से अनाधिकृत तरीके से ट्रक में बजरी भरकर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ले जाया जा रहा है. ट्रक को एस्कॉर्ट करते हुए एक कार आगे चल रही है. ऐसे में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बजरी माफिया को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस ने नाकाबंदी करा कर फिएस्टा कार और ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक और कार से दो-दो बजरी माफिया को हिरासत में लिया गया.

एसपी ने बताया कि ट्रक से 33 साल के विद्या राम (पुत्र-लक्ष्मीनारायण, निवासी-फैदे का पुरा, कंचनपुर थाना इलाका) और 30 साल के रिंकू (पुत्र-राम अवतार, निवासी-घुरैया खेड़ा, दिहोली थाना इलाका) को हिरासत में लिया गया. वहीं, ट्रक को एस्कॉर्ट करते हुए आगे चल रही कार से 28 वर्षीय जनकपुरी (पुत्र-ओम पुरी, निवासी-मठ बरारी, कंचनपुर थाना इलाका) और 26 वर्षीय कैलाशी (पुत्र-सरनाम, निवासी-धौलपुर) को पकड़ा गया. पुलिस ने ट्रक और कार को जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस, वन विभाग और ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा अलग-अलग कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: बंद पड़े गोदाम में चल रही अवैध Acid फैक्ट्री पर छापा, संचालक हिरासत में

एसपी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा. फिलहाल पुलिस ने चारों बजरी माफिया को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इनसे बजरी परिवहन के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details