धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को डकैत जगन गुर्जर के सगे साले बदमाश रवी गुर्जर को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को डकैत जगन गुर्जर का सगा साला रवि गुर्जर नगर गांव से अपने ननिहाल जा रहा था. इस दौरान ही अज्ञात बदमाशों ने रवि पर जानलेवा हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाड़ी सदर थाना पुलिस ने सूचना पर रवि को राजकीय चिकित्सालय बाड़ी में भर्ती कराया था. जहां, उसका इलाज किया जा रहा है.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैत जगन गुर्जर के साले रवि को लिया हिरासत में - RAJASTHAN
धौलपुर जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय से इलाज के दौरान डकैत जगन गुर्जर के सगे साले बदमाश रवी गुर्जर को हिरासत में लिया है. सोमवार को बदमाश रवि पर अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया था. जिसे परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. इस दौरान ही पुलिस ने बदमाश रवी को अस्प्ताल में नजरबंद कर हिरासत में ले लिया.
बदमाश रवि को इलाज के दौरान हिरासत में ले लिया गया है. लेकिन, बदमाश के गंभीर चोट होने पर इलाज किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रवि हाल ही में डकैत जगन गुर्जर के साथ मिलकर बसईडांग थाना इलाके के एक गांव में महिलाओं के साथ बर्बरता वाली घटना को अंजाम दिया था. इसके आलावा बदमाश रवि चार थानों से छेड़छाड़, मारपीट और आर्म एक्ट जैसे संगीन मामलों में वांछित चल रहा था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय बाड़ी में बदमाश रवि को हिरासत में ले लिया है. जिससे पूछताछ कर कानूनी करवाई को अंजाम दिया जाएगा.
बता दें, बदमाश रवि का जीजा डकैत जगन गुर्जर पूर्व में ही धौलपुर पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर चुका है. डकैत जगन गुर्जर के साथ 12 जून 2019 को रवि ने सहयोग कर बाड़ी शहर में फायरिंग और मारपीट कर दहशत फैलाई थी. बाड़ी शहर में वारदात को अंजाम देकर दोनों डकैत जगन और रवि ने बसईडांग थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन महिलाओं के साथ हैवानियत की सीमाएं पार कर निर्वस्त्र किया था. घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई. पुलिस की तरफ से डकैत जगन पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था. पुलिस के दबाव को देख आखिर 28 जून को डकैत जगन गुर्जर ने पुलिस के समक्ष हथियार डालकर आत्म समर्पण कर दिया. लेकिन, उसका साला रवि फरार चल रहा था. जिसे मंगलवार बाड़ी सरकारी अस्पताल में हिरासत में ले लिया गया.