राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन तोड़ने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने 6 लोगों को लिया हि्रासत में

धौलपुर की सैंपऊ थाना पुलिस लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करवा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले करीब 6 लोगों को हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
लॉकडाउन की अवहेलना के आरोप में आधा दर्जन समाज कंटक किए गिरफ्तार

By

Published : Apr 17, 2020, 12:13 AM IST

Updated : May 25, 2020, 2:29 PM IST

धौलपुर. जिले की सैंपऊ पुलिस ने गुरुवार को लॉकडाउन और धारा 144 की अवहेलना के आरोप में कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों के खिलाफ कानून सम्मत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर लॉकडाउन की पालना सख्ती के साथ कराई जा रही है. पुलिस की कई टीम थाना क्षेत्र के गांव कस्बों और ढाणियों पर लगातार गश्त कर रही है.

ये पढ़ें:SPECIAL REPORT: जयपुर में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे कहीं पतंगबाजी तो कारण नहीं?

पुलिस द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है घरों में कैद रहें. लेकिन, उसके बावजूद भी कुछ समाज के असामाजिक तत्व अकारण और अनावश्यक रूप से घरों से निकलकर बाहर आ रहे हैं.

ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नीरज, इंद्रजीत, धर्मेंद्र, राघवेंद्र और प्रदीप को हिरासत में लिया है. जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन की पालना सख्ती के साथ कराई जाएगी.

Last Updated : May 25, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details