धौलपुर.जिले की सैंपऊ पुलिस ने गुरुवार को लॉकडाउन की अवहेलना के आरोप में धड़ाधड़ कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को हिरासत में लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बाइक भी जप्त की हैं. आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कानून सम्मत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
लॉकडाउन की अवहेलना पर कार्रवाई थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 3 मई 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में लॉकडाउन की पालना थाना इलाके में सुनिश्चित कराई जा रही है. मार्केट और बाजार के निर्धारित समय के बाद अकारण और अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
ये पढ़ें:राजस्थान में फंसे कोचिंग छात्रों को लाने के लिए झांसी से रवाना हुई 100 बसें पहुंची कोटा
सरकार प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार लोगों से समझाइश कर अपील की जा रही है कि, लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में बंद रहें. जिससे कोरोना संक्रमण के चक्र को थोड़ा जा सके सरकार और प्रशासन की एडवाइजरी के बावजूद भी कुछ असामाजिक लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकल रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस का सख्त रुख हो गया है. पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश पर लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को थाना इलाके के मुख्य बाजार और NH123 पर 25 आरोपियों को लॉकडाउन की अवहेलना के आरोप में हिरासत में लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बाइक भी जप्त किए हैं. पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.