राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः गैर जिम्मेदारों पर पुलिस सख्त, 24 घंटे में वसूला 90 हजार, 214 वाहन जब्त

धौलपुर पुलिस कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सख्त है. जहां पुलिस ने विगत 24 घंटे के अंतर्गत जिला पुलिस ने 407 कार्रवाइयों को अंजाम देकर 90 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 214 वाहनों को भी जब्त किया है.

धौलपुर पुलिस कर रही वाहन जब्त, Dholpur police is seizing vehicle
धौलपुर पुलिस कर रही वाहन जब्त

By

Published : May 23, 2021, 10:45 AM IST

धौलपुर. जिला पुलिस ने संपूर्ण लॉकडउन की पालना कराने के लिए अभियान और तेज कर दी है. हालांकि संपूर्ण लॉकडाउन की अवधि का 1 दिन शेष बचा है, लेकिन पुलिस की ओर से फिर भी सीमा बॉर्डर पर चौकसी बरती जा रही है. मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सागर पाड़ा चेक पोस्ट और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरेठा चेक पोस्ट पर संगीन पहरा लगा हुआ है.

धौलपुर पुलिस कर रही वाहन जब्त

जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बाद ही अनुमति दी जा रही है. रिपोर्ट नहीं दिखाने पर जिले में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. उसके अलावा जिला मुख्यालय समेत शहर कस्बे में पुलिस की ओर से सख्ती की जा रही है. बेवजह एवं अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. विगत 24 घंटे के अंतर्गत जिला पुलिस ने 407 कार्रवाइयों को अंजाम देकर 90 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 214 वाहनों को भी जब्त किया है.

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया राज्य सरकार ने आदेश जारी कर प्रदेश में 10 मई से 24 मई 2021 तक संपूर्ण की घोषणा की है। राजस्थान गृह विभाग के आदेशों की पालना में जिला पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि धौलपुर जिला मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा से लगा हुआ है.

लिहाजा आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग एवं धौलपुर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष पुलिस बल तैनात कर नाकाबंदी कराई गई है. उसके अलावा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिंक सड़क मार्गों पर भी पुलिस बल तैनात किया है.

पढ़ें-इतिहास याद रखेगा युवाओं की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार पूरी तरह फेल रही, माफी मांगे बीजेपी के नेताः खाचरियावास

उन्होंने बताया राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कठोर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंतराल में जिला पुलिस ने गैर जिम्मेदार और लापरवाही के खिलाफ 407 कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. पुलिस की ओर से 93 हजार 3 सौ रुपये का जुर्माना वसूल कर 214 वाहनों को जब्त किया है. सैपऊ थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि सीमा बॉर्डर पर पुलिस की ओर से सख्ती की जा रही है. राजस्थान सीमा के अंदर सिर्फ मालवाहक एंबुलेंस या विशेष परिस्थिति के लोगों को अनुमति दी जा रही है. सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पुलिस की ओर से शहर में भी लगातार पेट्रोलिंग कर कार्रवाई की जा रही है. लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details