राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः पंचायत चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

धौलपुर की सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर 2020 को होने वाले दूसरे चरण के पंचायती चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. दूसरे चरण के पंचायती चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए करीब 6 से ज्याद ग्राम पंचायतों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.

By

Published : Oct 2, 2020, 2:06 PM IST

dholpur news, dholpur hindi news
निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

धौलपुर. जिले की सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर 2020 को होने वाले दूसरे चरण के पंचायती चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. दूसरे चरण के पंचायती चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए करीब 6 से ज्याद ग्राम पंचायतों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है.

यह भी पढ़ेंःबारां दुष्कर्म मामलाः कोर्ट ने दोबारा बयान लेने से किया मना

गौरतलब है कि दूसरे चरण का चुनाव से पूर्व पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर 2020 को आयोजित कराया जाएगा. पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक दूसरे चरण का भी चुनाव संपन्न कराया जाएगा. चुनाव की तैयारियों को जिला निर्वाचन विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है. सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर 2020 को चुनाव कराया जाएगा. जिसे लेकर पुलिस महकमे ने मोर्चा संभाल लिया. उपखंड इलाके की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में थाना प्रभारी अनूप चौधरी के नेतृत्व में पुलिस और के आरएसी के सशस्त्र जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.

उन्होंने बताया संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पंचायतों को चिन्हित कर लिया गया है. जिन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. उसके अलावा पुलिस ने पंचायत चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों को भी पाबंद किया है. दूसरे चरण का मतदान प्रशासन और पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने की तैयारियां की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details