धौलपुर. सैपऊ थाना पुलिस ने 16 साल की नाबालिग से पशुबाड़े में दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि मामला 15 दिसंबर का है. थाना इलाके के एक गांव में 16 साल की नाबालिग के माता-पिता सैपऊ कस्बे में सब्जी खरीदने गए थे. माता-पिता की अनुपस्थिति में नाबालिग लड़की पशुबाड़े में पशुओं को चारा डालने गई थी. लड़की को पशुबाड़े में अकेला देख आरोपी वहां जा घुसा. इसके बाद आरोपी ने नाबालिग के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया.
साथ ही पीड़िता के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गया. घर पहुंचने पर माता-पिता को पीड़िता ने घटना से अवगत कराया. बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना की खबर सुनकर माता-पिता के होश उड़ गए. इसके बाद आरोपी के खिलाफ परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर मजिस्ट्रेट के समझ 164 में कलमबद्ध बयान दर्ज कराया.