धौलपुर.जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की एक छात्रा अपने घर पर डांस का अभ्यास करती है तो उसके माता-पिता ये देख उसकी डांट फटकार और पिटाई कर देते हैं. माता-पिता चाहता थे कि बेटी पढ़ाई करे, जबकि बेटी की डांस में रूचि ज्यादा थी. माता-पिता की पिटाई के डर से ऐसा हुआ कि बेटी ने डांस से कुछ दिन दूरियां बनाई और वो नाराज होकर बिन बताए 4 जनवरी 2021 को अपनी मामी के घर चली गई.
जिसके बाद उसने मामी से कहा कि उसे डांस एकेडमी में एडमिशन दिलवा दें और वो अपनी प्रतिभा दिखाकर माता-पिता को दिखा सके. घर से बेटी के लापता होने पर उसकी बहन ने महिला थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया और गांव के लोगों पर ही शक जताया. मामला दर्ज होने के बाद महिला थाना पुलिस जब नाबालिग को दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर के समक्ष पेश किया तो मामले की पूरी सच्चाई सामने आई.
बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि महिला थाना पुलिस गुरुवार को एक बालिका को दस्तयाब कर उनके पास लाई थी. जिसके बाद बालिका की काउंसिलिंग करके उसे पिता के पास अस्थाई रुप से सुपुर्द किया गया है. 10वीं की छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था, वो माता पिता की डांट से नाराज होकर अपने मामा के घर चली गई थी.