धौलपुर. जिले की सदर थाना पुलिस ने बुधवार रात 3 बदमाशों को वारदात की योजना बनाते हुए दबोचा है. पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है. एक मामले में नाबालिग अपचारी को निरुद्ध किया गया है. वहीं, दूसरे मामले में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तीनों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
धौलपुर में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार पढ़ें:फरार चल रहे आरोपी को कालवाड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में अवैध हथियारों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धर पकड़ अभियान के दौरान स्थानीय सदर थाना पुलिस को बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि 3 बदमाश वारदात करने की योजना से घूम रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया.
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस टीम ने शहर के बाड़ी सड़क मार्ग से 22 वर्षीय अशोक (पुत्र-बहादुर सिंह, निवासी-सूबे का पुरा) और 25 वर्षीय वीरेंद्र (पुत्र-रामबाबू, निवासी- सूबे का पूरा) को दबोच लिया. दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहे थे.
पढ़ें:जोधपुर में आर्थिक तंगी से परेशान व्यापारी ने की खुदकुशी
उन्होंने बताया शहर में दूसरी कार्रवाई में एक नाबालिग बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. नाबालिग के कब्जे से पुलिस ने देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. नाबालिग को सुधार गृह भेजा जाएगा. वहीं, बाड़ी सड़क मार्ग से गिरफ्तार किए बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.