धौलपुर. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया पुराना शहर निवासी 60 वर्षीय अनिल उर्फ कक्कन गुप्ता पुत्र शिव नारायण गुप्ता बुधवार को शहर के शेरगढ़ किले के पास दूध लेने गया था. लेकिन 3 घंटे तक बुजुर्ग दूध लेकर वापस नहीं लौटा तो पत्नी को चिंता हुई.
पत्नी ने दूधिया को फोन लगाकर जानकारी ली तो बताया कि आज अनिल गुप्ता दूध लेने नहीं आए, जिससे पत्नी की चिंता और बढ़ गई. जिसके बाद मृतक का भाई सुनील गुप्ता एवं अन्य परिजन शेरगढ़ के पास पहुंच गए. जहां जंगल में खून एवं मिर्ची पाउडर पड़ा हुआ था, जिससे अनिल की पत्नी के होश उड़ गए.
ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा... मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य लिए. इस घटना को लेकर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर होना घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों पर मामले को राजफाश करने के लिए जाल बिछाया. इस दौरान पुलिस को मामले में अहम सुराग मिले.
पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मृतक के भतीजे सत्येंद्र गुप्ता को राउंडअप कर लिया. उन्होंने बताया कि सत्येंद्र के हिरासत में आने के बाद ही मामले का खुलासा हो गया. मृतक अनिल गुप्ता एवं सुनील गुप्ता में मकान के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चला रहा था. मकान के बंटवारे को लेकर मई में भी फोर व्हीलर गाड़ी से अनिल गुप्ता को कुचल कर हत्या करने की साजिश रची थी, लेकिन उस समय आरोपी कामयाब नहीं हो सके.
पढ़ें :शादी से इंकार करने पर किन्नर को चाकू मार फरार हुआ सिरफिरा आशिक
मृतक के छोटे भाई सुनील गुप्ता एवं उसके पुत्र सत्येंद्र ने हत्या की रूपरेखा सुनियोजित तरीके से बना डाली. हत्या को अंजाम देने के लिए टूंडा एवं मुकीम को भी शामिल किया गया. एसपी ने बताया कि रोजाना की तरह अनिल गुप्ता बुधवार सुबह घर से दूध लेने के लिए रवाना हुआ था. लेकिन आरोपी सत्येंद्र एवं हसमुद्दीन पहले से ही शेरगढ़ किले के पास पुलिया पर घात लगाए बैठे गए. अनिल गुप्ता जैसे ही पुलिया के पास पहुंचा तो आरोपियों ने मिर्ची पाउडर आंखों में डाल दिया. उसके बाद धारदार हथियार से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. बुजुर्ग की हत्या करने के बाद आरोपी शव को ठिकाने लगाने बोरे में डालकर चंबल नदी ले गए. आरोपियों ने पुल के ऊपर से शव को चंबल नदी में फेंक दिया.
धौलपुर एसपी ने बताया कि पुलिस ने गहन अनुसंधान कर 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सुनील गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता और टूंडा को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा.