धौलपुर.जिले भर में अपराध और अवैध शराब के व्यापार पर रोक लगाने और अपराधियों की धड़पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है. जहां से पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर योगेंद्र सिंह, उप निरीक्षक थानाधिकारी बाड़ी सदर की टीम, रूप सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बाड़ी मय जाप्ता के साथ लाखन सिंह और उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना कंचनपुर मय जाप्ता की टीमों ने बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव बटेश्वर खुर्द में संयुक्त कार्रवाई की. पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए स्प्रिट निर्मित अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा कर 201 कार्टून अवैध निर्मित शराब कुल 9648 पव्वे, 3 ड्रम स्प्रिट भारी मात्रा में नकली शराब के निर्माण में प्रयुक्त प्लास्टिक पव्वे, ढक्कन सहित विभिन्न ब्रांडों के रैपर, पैकिंग सामग्री, पैकिंग और सीलिंग की मशीन व उपकरण आदि को मौके से जब्त किया है.
यह भी पढ़ें.धौलपुर: सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के भारी भंडारण पर कार्रवाई, बजरी माफिया फरार