राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस की कार्रवाई, शातिर बदमाश गिरफ्तार - धौलपुर पुलिस ने की कार्रवाई

धौलपुर में पचगांव पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसके तहत एक शातिर बदमाश को वारदात की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. 

राजस्थान न्यूज, धौलपुर न्यूज, dholpur news, rajasthan news
पुलिस ने किया शातिर बदमाश को गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2020, 8:47 PM IST

धौलपुर.जिले के सदर थाना इलाके की पचगांव पुलिस चौकी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सूरजपुरा नहर से एक शातिर बदमाश को वारदात की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा बरामद किया है.

सदर थाना प्रभारी रमेश तवर ने जानकारी देते हुए बताया कि, एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस कुख्यात इनामी डकैत और बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर चुकी है.

मंगलवार को पुलिस चौकी पचगांव को मुखबिर की सूचना मिली कि, सूरजपुरा गांव की नहर पर एक शातिर बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया.

पढ़ें:चूरू ACB की बड़ी कार्रवाई, JEN और उसके सहयोगी को 1 लाख की रिश्वत लेते दबोचा

जिसके बाद पुलिस चौकी स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर बदमाश श्याम सुंदर गुर्जर को दबोचा लिया गया. पुलिस की ओर से तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा बरामद किया गया है. जिसके बाद बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:अलवर में चोरों के हौसले बुलंद, लाखों के आभूषण और नकदी पार

पुलिस ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान के दौरान बदमाश से महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details