धौलपुर.जिले के सदर थाना इलाके की पचगांव पुलिस चौकी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सूरजपुरा नहर से एक शातिर बदमाश को वारदात की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा बरामद किया है.
सदर थाना प्रभारी रमेश तवर ने जानकारी देते हुए बताया कि, एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस कुख्यात इनामी डकैत और बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर चुकी है.
मंगलवार को पुलिस चौकी पचगांव को मुखबिर की सूचना मिली कि, सूरजपुरा गांव की नहर पर एक शातिर बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया.