राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : 20 साल से फरार चल रहे वारंटियों को पुलिस ने दबोचा... - कौलारी थाना पुलिस

धौलपुर की कौलारी थाना पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. दोनों वारंटी पिछले 20 वर्ष से संगीन वारदातों में फरार चल रहे थे. वहीं, दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

धौलपुर की खबर,  Dholpur news,  rajasthan news,  दो वारंटी गिरफ्तार,  धौलपुर थाना पुलिस,  warranties in dholpur,  कौलारी थाना पुलिस,  धौलपुर में वारंटी गिरफ्तार
दो वारंटी गिरफ्तार

By

Published : Jul 15, 2020, 7:42 PM IST

धौलपुर.जिले की कौलारी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. दोनों वारंटी पिछले 20 वर्ष से संगीन वारदातों में फरार चल रहे थे. जिन्हें मुखबिर की सूचना पर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

फरार चल रहे दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले भर में बदमाशों, अपराधियों और फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिले की पुलिस पिछले 11 माह के अंतर्गत 4 दर्जन से अधिक कुख्यात इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ेंः झालावाड़: पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इसी को लेकर स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि थाना इलाके में फरार चल रहे दो वारंटी घूम रहे हैं. वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मुकेश कुमार पुत्र धर्म सिंह त्यागी निवासी बृथला थाना इरादत नगर जिला आगरा और टीकम सिंह पुत्र धन सिंह कुशवाह निवासी सरोज पुरा नदीम थाना सैया जिला आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी पिछले 20 वर्ष से संगीन वारदातों में फरार चल रहा था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि अनुसंधान के दौरान और वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details