राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में पुलिस ने 2 शातिर नकबजनों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान भी बरामद - crime news

धौलपुर में मनिया थाना पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. जांच के दौरान अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

शातिर नकबजन, Dholpur News, crime news
धौलपुर में पुलिस ने शातिर नकबजनों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 1, 2020, 10:41 PM IST

धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया है. आरोपियों ने 7 अगस्त 2020 को एक व्यापारी के दो मोबाइल और एलईडी के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए लाखों के सामन पर हाथ साफ किया था. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल और एलईडी भी बरामद की है.

धौलपुर में पुलिस ने शातिर नकबजनों को किया गिरफ्तार

पढ़े:राजसमंद: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर काटे चालान

मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि कस्बा निवासी पंकज कुमार ने 11 अगस्त 2020 को अभियोग दर्ज कराया था. उसने बताया था कि उसके मोबाइल के गोदाम और दूसरी दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है. शटर के लॉक तोड़कर बदमाश दुकानों में घुसे थे. मोबाइल गोदाम के अंदर से बदमाश 31 सेट महंगी कीमत के मोबाइल और 6 से अधिक एलईडी सेट को पार किया था. उसके बाद दूसरी वारदात को अन्य दुकान में अंजाम दिया था. इस दौरान अज्ञात बदमाश पानी की विद्युत मोटर, इनवर्टर बैटरी और फ्रिज को निकालकर फरार हो गए थे.

पढ़े:श्रीगंगानगर: करंट से मजदूर की मौत पर परिजनों ने की मुआवजे की मांग

मनिया थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की. मुखबिर तंत्र को मजबूत कर मंगलवार को वारदात को अंजाम देने वाले शातिर नकबजन 19 वर्षीय कृष्णा उर्फ किन्ना और 20 वर्षीय नेहनू उर्फ पवन को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चुराए हुए सामान को भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. जांच के दौरान अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details