राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः जिंदा कारतूस और तमंचे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश - Rajasthan News

धौलपुर जिले के सैपऊ थाना पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को अवैध देसी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किया है. आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

Dholpur news, धौलपुर में बदमाश गिरफ्तार, Crook arrested in dholpur
तमंचे और कारतूस से साथ बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2020, 8:04 PM IST

धौलपुर.जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक एक अवैध देसी तमंचा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश इलाके में वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोच लिया.

तमंचे और कारतूस से साथ बदमाश गिरफ्तार

सैपऊ थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि, एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले भर में बदमाशों डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस पहले भी कई संगीन अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है.

आरोपियों को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि, स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि, थाना इलाके के तसिमो-चौरा खेड़ा सड़क मार्ग पर एक बदमाश हथियार समेत वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 27 वर्षीय बंटी उर्फ रामप्रकाश कुशवाह को दबोच लिया. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया.

ये पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में चन्दन तस्करी के मामले में एक आरोपी गिफ्तार

वहीं दूसरी कार्रवाई को पुलिस ने थाना इलाके के जगरिया पुरा-पथेना सड़क मार्ग पर अंजाम दिया. जहां से 55 वर्षीय राम खिलाड़ी कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिए. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध किया है. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details