बसेड़ी (धौलपुर).जिले के बसेड़ी में फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आईजी लक्ष्मण गौड़ ने आमजन से पुलिस का सहयोग करने की बात कही है. साथ ही आईजी ने परिजनों और भीड़ को शांत करते हुए सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बसेड़ी निवासी बृज किशोर पुत्र रामजीलाल जायसवाल ने पुलिस थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट में दर्ज है कि 17 नवंबर को दोपहर 1 बजे करीब उनका बेटा लव जायसवाल घर से खेलने की कहकर गया था. लेकिन शाम तक वापस नही आया. इस दौरान शाम करीब साढ़े 5 बजे करीब लापता बालक लव की दादी गीता देवी के मोबाइल नम्बर पर फोन आया कि बेटा चाहिए तो तीन करोड़ रूपए पहुंचा दो. साथ ही पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई. लेकिन मंगलवार को सुबह लापता बालक लव का शव नाले में कट्टे में बंधा हुआ मिला. पुलिस ने परिजनों के शक पर एक शिक्षक को हिरासत में लिया है, जो बालक को घर पर ट्यूशन पढ़ाने जाता था.
यह भी पढ़ें. धौलपुर: युवक ने की खुदकुशी तो वहीं अपरहणकर्ताओं ने 10 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट
आरोपी शिक्षक पीड़ित परिवार की पूरी जानकारी से वाकिफ था. घटना की सूचना मिलते ही आईजी भरतपुर लक्ष्मण गौड़, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छवा सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निजी शिक्षक नितिन कुशवाह और अमर कुशवाह को बालक का अपहरण कर फिरौती मांगने और हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.