धौलपुर.जिला प्रशासन ने गुरुवार देर शाम अवैध खनन करते हुए दो जेसीबी मशीन को जप्त किया है. मौके पर पुलिस प्रशासन ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिला प्रशासन के निगरानी दल को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी.
एसडीएम भारती भारद्वाज ने बताया जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में बिना अनुमति के अवैध उत्खनन का कार्य करने वाले लोगों पर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. एक ओर जहां लगातार रेत माफिया नदी नालों में गड्ढे खोदकर जेसीबी के माध्यम से रेत निकाल रहे हैं, तो वहीं ठेकेदारों की ओर से भी निजी जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी और मुरुम की उत्खनन का कार्य जोरों पर हैं. जिसकी रोकथाम हेतु निगरानी रखते हुए अवैध खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से साइलेंट अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध खनन करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके.